प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। नगर के सुभाषनगर में स्थित एनसीसी कार्यालय में गुरुवार को सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कर्नल ओमप्रकाश राय ने गणतंत्र दिवस के परेड में प्रतिभाग करने वाले 92 यीपी बटालियन पीजी कालेज के एनसीसी छात्र विवेक कुमार गुप्ता को सम्मानित करते हुए प्रोत्साहन राशि का चेक सौंपा। इस अवसर पर कर्नल श्री राय ने कहा कि विवेक गुप्ता ने गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ग्रुप मुख्यालय-ए वाराणसी एवं एनसीसी निदेशालय लखनऊ के साथ जिले का नाम रोशन किया। इस मौके पर एनसीसी लेफ्लिटनेंट डी.आर. सिंह भी उपिस्थत थे।