ग़ाज़ीपुर- शहर सहित ग्रामीण अंचलों में बिजिलेंस एव विद्युत विभाग का तबातोड़ छापा

प्रखर ब्यूरो गाज़ीपुर। शहर सहित ग्रामीण अंचलों में आज दिन शनिवार को बिजिलेंस एव विद्युत विभाग का तबातोड़ छापा मारा गया, जिसमें 43 लोगो पर विद्युत चोरी में मुकदमा दर्ज किया गया।
हाईलाइन लास फीडर बरहट, 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र सादात पर विद्युत विभाग एवं विजिलेंस टीम के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमे ग्राम भदौरा उर्फ घिनहागांव में कुल 37 उपभोक्ताओं का परिषर चेक हुआ, जिसमे चेकिंग के दौरान 4 लोगों पर कटिया लगाकर विद्युत चोरी करते हुए पाए जाने पर धारा 135 में प्राथमिकी दर्ज कराई गई एवं 21 बकायेदारों का कुल 8 लाख के बकाया पर लाइन विच्छेदित कराया गया। वही 12 ऐसे उपभोक्ताओं के विरुद्ध धारा 138 बी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिनकी लाइन पूर्व में बकाया पर काटी गई थी एवं बिना बकाया विद्युत बिल जमा किये लाइन जोड़कर चलाते हुए पाए गए।प्रवर्तक दल के इंस्पेक्टर श्री ए.के. सिंह ने जिले के सभी उपभोक्ताओं से अपील किया कि जितने लोगो का विद्युत बकाया है वह तत्काल अपना बकाया जमा कर दे एवम जिसका अभी तक कनेक्शन नही वे लोग तत्काल अपना कनेक्शन करा लें नही तो चेकिंग में पकड़े जाने पर बिजली चोरी में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा और हर्जाना वसूला जाएगा। चेकिंग टीम में मुख्य रूप से सहायक अभियंता अमित कुमार, अवर अभियंता रमेश कुमार, पंकज जायसवाल, बिजिलेंस जेई पंकज चौहान, जीमटी नौशाद खान, लाइनमैन इंसाफ अली, रीडर सत्यपाल सिंह एव समस्त संविदा कर्मी उपस्थित रहे।
वही ग़ाज़ीपुर के शहरी क्षेत्र में मोहल्ला कालीनगर, आलम पट्टी, सुजावलपुर एवं आस पास के क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 27 परिसरों को चेक किया गया, जिसमें चोरी से विद्युत का उपभोग करते हुए 12 लोगों पर और पूर्व में काटे गए 15 कनेक्शन को बिना विल जमा किये विजली उपभोग करने पर संबंधित धाराओ में रौज़ा विद्युत थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इस दौरान शहर एसडीओ शिवम राय ने बताया कि अभी भी शहर एवम कुछ ग्रामीण अंचलों में कुछ ऐसे विजली उपभोक्ता है जो अभी भी कटिया लगाकर बिजली उपभोग कर रहे है एव कुछ लोग विभाग का पैसा दबाए बैठे है, जिससे विभाग घाटे में चल रहा है। ऐसे लोगो को लगभग चिन्हित कर लिया गया है, जिसमे बहुत जल्द ही बड़ा अभियान चलाकर सीधे विद्युत चोरी में मुकदमा दर्ज किया जाएगा और हर्जाने के रूप में राजस्व वसूला जाएगा और जो छोटे या बड़े बकायेदार है उन लोगो का आरसी विभाग में तैयार हो रहा है जल्द ही राजस्व विभाग को वसूलने के लिए दी जाएगी और विभाग द्वारा विविध कार्यवाही की जाएगी।
आज की जांच टीम में अवर अभियंता अविनाश सिंह, रोहित सिंह, जीमटी अजय विश्वकर्मा, जेपी बाबू, विनय तिवारी, राज सैनी, शिवराम सिंह, राजकमल, संदीप, दिलीप, बबन सिंह, विनोद गिरी, पप्पू चौबे, मोनू पटवा, कैलास, चंदन लाइनमैन बाबू खान, रामजी, बद्रीनाथ, गौरव, गोपाल यादव, अजय, शिवशंकर, रीडर बरुन राय, आशीष प्रजापति एव समस्त संविदाकर्मी मौजूद रहे।