ग़ाज़ीपुर- पुलिस ने 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

0
446

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। बिरनो थाना पुलिस ने सोमवार की रात परवा मोड़ के पास से तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर चोरी का पम्प और सोलर प्लेट बरामद किया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक शशिचंद चौधरी ने बताया कि रात में पुलिस कर्मियों के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान करीब नौ बजे मुखबिर की सूचना पर नियांव पुलिया के पास मोहम्मदपुर परवा मोड़ से तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्त में आए स्थानीय थाना क्षेत्र के मधुबन निवासी अदित्य उर्फ त्रिभुवन उर्फ अरविंद यादव, अमित यादव और अमित उर्फ डब्बू की निशानदेही पर मधुबन गांव में स्थित राजकीय स्कूल के पास मगई नदी के किनारे झाड़ी से चोरी का दो मोटर पम्प तथा 4 सोलर प्लेट बरामद किया गया। पूछताछ में अभियु्क्तों ने बताया कि बिक्री के लिए चोरी का सामान झाड़ी में छिपाकर रखा था। एसओ ने बताया कि चोरी का मुकदमा थाने में दर्ज था। संबंधित धाराओं में अभियुक्तों का चालान कर दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ के साथ उप निरीक्षक चंद्रशंकर मिश्र, कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, कां. विजय कुमार, कां. धनेश कुमार, कां. अजय प्रसाद और कां. रियाज अहमद शामिल थे।