ग़ाज़ीपुर- स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। रक्तदान करना बहुत ही पुण्य का कार्य है। किसी जरूरतमंद को यदि रक्त की ज़रूरत हो और वो उसे न प्राप्त हो तो उसकी मृत्यु भी हो सकती है। ऐसे में हमे जागरूक होकर रक्तदान अवश्य करना चाहिए, ताकि किसी ज़रूरतमंद की जान बचाई जा सके। वैसे भी रक्तदान को महादान कहा जाता है। इसीलिए रक्तदान करने के लिए लगातार कैंप और जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाते हैं।
इसी कड़ी में किसान दुर्गा पूजा समिति मोहम्मदाबाद के द्वारा एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदान करने के लिए 26 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया था। जिसमें से 12 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर रक्त कोष के कैंप प्रभारी साकेत सिंह ने रक्तदान से होने वाले फायदे के बारे में लोगों को बताया एवं रक्तदान को लेकर समाज में फैली भ्रांति को भी दूर करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया। वहीं जिला अस्पताल के रक्तकोश टीम के बृजेश शर्मा, ज्ञानचंद एवं नंदलाल दुबे उपस्थित रहे।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष मनीष शर्मा, कृष्णा पांडे, रोहित, विनय, नितेश, विनोद यादव, धर्मेंद्र, गिरिराज अग्रवाल आदि ने रक्तदान किया।